नई दिल्ली: राफेल डील को लेकर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार पर कई तरह के आरोप लगा चुकी है। वहीं, अब भारत में मचे इस घमासान को लेकर विमान बनाने वाली कंपनी ने खुद ही एक बड़ा बयान जारी किया है।
विमान बनाने वाली कंपनी दसॉल्ट के सीईओ एरेकि ट्रैपियर ने पहली बार इस मामले पर अफनी चुप्पी तोड़ते हुए राहुल गांधी के आरोपों के खिलाफ अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 36 विमानों की कीमत बिल्कुल उतनी ही है, जितनी 18 तैयार विमानों की तय की गई थी। उन्होंने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि, 36 दरअसल 18 का दोगुना होता है, ऐसे में जहां तक मेरी बात है, कीमत भी दोगुनी होनी चाहिए थी। लेकिन चूंकि ये दोनों देशों की सरकारों का आपसी मामला है, इसलिए कीमतें उन्होंने ही तय की है।
इसके अलावा इस सौदे में रिलायंस और मुकेश अंबानी को लेकर लगे आरोपों पर भी उन्होंने अपना बयान दिया है। उनका कहना है कि, ‘अम्बानी को उन्होंने खुद चुना था। उनके पास रिलायंस के अलावा भी 30 पार्टनर पहले से हैं।
बता दें कि, राफेल डील को लेकर भारतीय वायुसेना केंद्र सरकार का पूरा समर्थन कर रही है। क्योंकि उन्हें अपनी रक्षा प्रणाली को मज़बूत बनाए रखने के लिए लड़ाकू विमानों की ज़रूरत है।
बता दें कि, इस मुद्दे पर जमकर राजनीति चल रही है। ऐसे में सौदे में घोटाले के भी दावे किए जा रहे हैं। जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भ्रष्टाचार के आरोप से जुड़े सवाल पर दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने कहा है कि, ‘मैं झूठ नहीं बोलता। मैंने पहले जो बयान दिया वो सच है और उस पर मैं कायम हूं। मेरी झूठ बोलने की छवि नहीं है। सीईओ के रूप में मेरी स्थिति में, आप झूठ नहीं बोल सकते हैं।’
सौदे को लेकर लगाए हैं आरोप
एनडीए सरकार पर राफेल सौदे को लेकर विपक्षियों का आरोप है कि, हर विमान को करीब 1,670 करोड़ रुपये में खरीद रही है, जबकि यूपीए सरकार ने 126 राफेल विमानों की खरीद के लिए बातचीत की थी। तो उसने इसे 526 करोड़ रुपये का अंतिम बजट दिया था।
एरिक ट्रैपियर का कहना है कि, उन्हें कांग्रेस के साथ काम करने का लम्बा अनुभव है। भारत में उनका पहला सौदा साल 1953 में हुआ था, जिस समय पंडित जवाहरलाल नेहरू देश के प्रधानमंत्री थे।
आपको ये भी रोचक लगेगा
- किसके कमरे में सोए थे और कहां खाया था खाना! आपके इन सीक्रेट को भी स्टोर करता है गूगल
- 24 साल का करोड़पति बनने चला जैन भिक्षु, कहा- 15 की उम्र में ही देखा था सपना
- पोर्न फिल्मों को क्यों कहा जाता है BLUE FILM? जानें ये मजेदार रहस्य
- प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमों के सिर सज चुका है ताज, जानिए कौन कितनी बार बना है ‘किंग’
- कांग्रेस नेता की भतीजी और मैकेनिकल इंजीनियर हैं रवींद्र जडेजा की पत्नी, ऐसे हुई थी इनकी शादी
- सरेआम पुलिस वाले ने क्रिकेटर की पत्नी को जड़ा थप्पड़, लोग बोलें- हमने भी देखा
- करारी हार के बाद भी कैप्टन कूल ने बनाया ये शानदार रिकॉर्ड
- IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी की विदाई, लाइव मैच में पत्नी को किस कर कहा…
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें