*आखिर अपराधियो के आगे क्यो है रीवा पुलिस नतमस्तक , कौन दे रहा अपराधियो को पनाह कि पुलिस व कानून से उपर चल रहे हैं अपराधी•••?*
पुलिस आरक्षक से मारपीट के आरोपी को छुड़ा ले गए बदमाश,
एसपी ऑफिस के सामने स्थित पार्क में हुई घटना,
सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
आपको बता दें कि यह खबर पुलिस कि किरकिरी कर देने वाली है ,
जहा पुलिस के नाक के नीचे मारपीट के आरोपी को आधा दर्जन लोग छुड़ाकर फरार हो गए,
इस मामले मे पांच लोगों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है, जब यह घटना हुई उस समय एसपी कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी व पुलिस भी थी मौजूद,
बाबजूद किसी ने आरक्षक का साथ नही दिया , और असहाय पड़ गया आरक्षक , जिसके चलते छीना झपटीकर आरोपी को आधा दर्जन लोग जिसमे अधिवक्ता भी शामिल थे छुड़ाकर नौ दो ग्यारह हो गए।