छत्तीसगढ़: चुनावी सतरंज को लेकर छत्तीसगढ़ में एक ऐसा कारनामा देखा गया जो काफी हैरत भरा रहा। पहले तो जिसने भी इस खबर को सुना उसे अपने कानों पर यकीन ही नहीं हुआ। सुनी-सुनाई इस बात की पुष्टी करने के लिए खुद लोगों को वहां पर जाना पड़ा जहां ये माजरा हुआ था।
दरअसल, राज्य में चुनाव को लेकर ‘मुगल-ए-आजम’ की अनारकली और सलीम को दीवारों में चुनवाने की यादें ताजा हो गईं। जिस तरह मुगल बादशाह अकबर ने अपने बेटे सलीम और अनारकली को दीवार में चुनवा दिया था ठीक उसी तरह छत्तीसगढ़ में ईवीएम मशीन को दीवार में ही चुनवा दिया गया।
इस घटना को अंजाम राज्य के बेमेतरा जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया है। अधिकारी ने स्ट्रांग रूम के मुख्यद्वार पर ईवीएम मशीन को चुनवा दी है, ताकि ईवीएम को गिनती के दिन तक सुरक्षित रखा जा सके। ऐसा माना जा रहा है कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए ऐसा पहली बार किया गया है।
बता दें कि बेमेतरा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में कुछ मतदान केंद्रों को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर मतदान की प्रक्रिया काफी शांतिपूर्वक रही। जिसके बाद अब 11 दिसंबर को मतगणना की जाएगी और उसी दिन इवीएम मशीनों को भी दीवार से बाहर निकाला जाएगा।
ये भी पढ़ें
- ‘मैं बच्चियों का रेप कर उन्हें तुरंत मार डालता था, जिंदा रह कर भी क्या करती’
- शर्मनाकः पुलिस वाले की दरिंदगी, कहा- पहले मैं रेप कर लूं, फिर मार देना जान से
- उन्नाव गैंगरेप मामलाः मौत से पहले पीड़िता के पिता का आखिरी वीडियो, देखिऐ पुलिस की शर्मनाक हरकत
- उन्नाव केस: योगी सरकार को फटकार, हाईकोर्ट ने पूछा- अभी तक क्यों नहीं हुई विधायक की गिरफ्तारी?
- उन्नाव गैंगरेप: BJP विधायक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट का FIR, चाचा ने कहा- इतने से नहीं मिलेगा इंसाफ
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें