महासमंदः छत्तीसगढ़ में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने जनता को भाषण दिया। जहां पर उन्होंने उनके पार्टी के सबसे बड़े विरोधी पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला किया। पूर्व मनमोहन सिंह सरकार को रिमोट कंट्रोल वाली सरकार बताते हुए जहां मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया, वहीं गांधी परिवार के बाहर के व्यक्ति को 5 साल तक अध्यक्ष बनाए जाने की अपनी बात पर कांग्रेस के पलटवार का जवाब भी दिया।
50 साल तक किया राज
महासमुंद में पीएम मोदी ने कहा कि, 50 साल तक देश में आखिर किन लोगों ने राज किया कि आपके सपने वहीं के वहीं रह गए। क्या ऐसी सरकार चाहिए जिसने आपके पूर्वजों को तबाह किया हो। पीएम ने कहा कि दिल्ली में चार-चार पीढ़ी ने राज किया, लेकिन लोगों के जीवन में कोई बदलाव नहीं आया। फिर उड़ा राहुल गांधी के आरोपों का मजाक, दसॉल्ट के CEO ने कहा- बहुत सस्ता सौदा है राफेल
उन्होंने कहा कि, ये महासमुंद की धरती पर मुझे संगठन के कार्यकर्ता के नाते कार्य करने का अवसर मिला है। मैं यहां के लोगों की आवश्यकताओं, समस्याओं एवं उनके समाधान से भली-भांति अवगत हूं। आपके पास रहकर जो जाना और सीखा है, प्रधानमंत्री बनने के बाद छत्तीसगढ़ के विकास में वह बहुत काम आता है। छत्तीसगढ़ को फलने-फूलने का पहला अवसर तब मिला जब दिल्ली में भाजपा की सरकार आयी।
किसानों को सिखाई है आधुनिक खेती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने किसानों को ताकतवर बनाया है। उनको आधुनिक खेती की ओर ले जा रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की सरकार में तेल के घोटाले हुए थे। जिन्होंने किसानों को छोड़ा नहीं, वे आज घडि़याली आंसू बहा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में झूठी बातें बोलकर लोगों को गुमराह करने का हक नहीं मिलता है। यह जनता है जो सब जानती है।’ पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी को पता है कि कांग्रेस ने सीताराम केसरी जी के साथ क्या किया जब वे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष थे। मैं कांग्रेस को चुनैती देता हूं कि वे परिवार से इतर किसी नेता को पार्टी का अध्यक्ष बनाएं। औरैया से जारी हुआ आतंकी कसाब के नाम का मूल निवास प्रमाण पत्र, उड़े अधिकारियों के होश
दिल्ली में रिमोट कंट्रोल वाली सरकार
पीएम मोदी ने कहा कि ‘सीएम डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में जो भी काम किए वह काफी सराहनीय हैं, क्योंकि इससे पहले दिल्ली में बैठी सरकार उनकी बातें नहीं सुनती थी। सीएम डॉ रमन सिंह के 10 साल सिर्फ नकारात्मक शक्तियों से लड़ने में ही चले गए। क्योंकि केंद्र ने छत्तीसगढ़ को भारत का हिस्सा मानने से ही इंकार कर दिया था।’
आपको ये भी रोचक लगेगा
- मेरठः एक ही घर में मिली 3 लाशें, सुसाइड नोट में बयां है पूरी कहानी
- यूपी की जेल से पाकिस्तानी कैदी रिहा, कहा- दिल में बस गया भारत
- भरे कोर्ट में जूते से दरोगा की पिटाई, जज भी देखते रह गए नजारा
- इंदिरा गांधी को क्यों कहा जाता है ‘अमेठी की जननी’
- सरेआम पुलिस वाले ने क्रिकेटर की पत्नी को जड़ा थप्पड़, लोग बोलें- हमने भी देखा
- करारी हार के बाद भी कैप्टन कूल ने बनाया ये शानदार रिकॉर्ड
- IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी की विदाई, लाइव मैच में पत्नी को किस कर कहा…
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें