नई दिल्लीः केंद्र सरकार एक बार फिर सवालों के घेरों में हैं। पिछले कुछ समय से देश के कई राज्यों में कुछ दिनों से एटीएम में कैश न होने की वजह से नोटबंदी के जैसे हालात देखे जा रहें हैं। इस हालात को देखते हुए रिजर्व बैंक ने कहा है कि, अब अर्थव्यवस्था में नकदी की हालत नोटबंदी के दौर से काफी अच्छी है, ऐसे में एटीएम में कैश न होने की वजह दूसरी है।
रिजर्व बैंक के सूत्रों का कहना है कि, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में लोगों जरूरत से ज्यादा कैश निकाला है, जिसकी वजह से ये स्थिती देखी जा रही है।
वहीं, सरकारी सूत्रों के मुताबिक, देश के कई राज्यों में बैसाखी, बिहू और सौर जैसे त्योहार होने के कारण लोगों ने ज्यादा कैश निकाला था। लोग कैश जमा न करने लगें और अफरा-तफरी न मचे इसके लिए वित्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की है। और जल्द ही इस समस्या का हल निकालेंगे।