रीवा बीती रात गुढ थाना क्षेत्र के बाईपास मे मवेशियों की धमा चौकडी के कारण एक कार जी० जे० 06 एल० के० 7772 मवेशियो को बचाने के चक्कर मे खेत मे जा पल्टी और पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। बताया गया कि उक्त कार गुढ़ थाना क्षेत्र के अमिलिया के किसी गौतम की है। जिसे कार चालक अमिलिया से लेकर रीवा रेल्वे स्टेशन परिजनो को लेने जा रहा था