बुलंदशहर: इंस्पेक्टर की मौत का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। शहीद की रोती-बिलखती पत्नी रजनी सिर्फ एक ही बात पर अड़ी हैं उनके पति के हत्यारों को उनके हवाले करो। वो खुद उन लोगों को अपने हाथों से मारना चाहती हैं।
सुध-बुध खो चुकी पत्नी का कहना है कि, उन्हे एसआईटी, पुलिस जांच पर विश्वास नहीं है। मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। हत्यारों और पति का साथ छोड़ने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो।
मंगलवार को बुलंदशहर में वर्दी का फर्ज निभाते हुए शहीद हुए सुबोध कुमार राठौर का पार्थिव शरीर पैत्रिक गांव तरिगवां पहुंचा। जहां पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पति के शव के पास रो रही पत्नी रजनी का कहना था कि, पुलिस विभाग के लिए पति ने जान न्यौछावर कर दी उसी विभाग के अधिकारियों ने अनदेखी की।
रजनी का कहना है कि, विभाग ने उन्हें क्या दिया, मेरे परिवार का सब कुछ छीन लिया। उनका कहना था कि पति की सोची-समझी साजिश के तहत हत्या कराई गई है। इंसाफ न मिलने पर वह खुद गोली मारकर आत्महत्या कर लेंगी। वह भी बुलंदशहर की पुलिस लाइन में।
पत्नी रजनी ने बताया कि पति सुबोध कमार राठौर ने घर से बेघर हुई कई गरीब महिलाओं को रहने के लिए छत दिलाई थी। हादसे की समय पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और कुछ अन्य पुलिसवाले गुस्साई भीड़ को नियंत्रित करने में लगे थे। लेकिन, उनकी भारी संख्या होने के चलते स्थिति बेकाबू हो गई। उसके बाद सुबोध सिंह को गोली मार दी गई।
बता दें कि, अभी तक इस घटना पर बीजेपी और सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुप्पी साधी हुई है। हालांकि, उन्होंने सिंह के परिवार को 40 साल रुपये और उनके माता-पिता को 10 लाख रुपये देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने ऐलान किया है।
Reported by: अभय मिश्रा, रीज़न हेड लखनऊ, थिंक मीडिया ब्यूरो रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः
- कैंसर मरीजों के लिए मसीहा मानी जाती हैं ये लेडी डॉक्टर, कई लोगों को कर चुकी हैं बिल्कुल ठीक
- मिलिए बिहार के IPS निशांत तिवारी से जो दिन में ऑफिसर, तो शाम होते ही बन जाता है गरीब बच्चों का ट्यूशन टीचर
- ऐसी वायरल तस्वीरें जिन्हें अब तक आप समझ रहे थे असली, बापू से लेकर केजरीवाल तक हुए शिकार
- भारत के 10 सबसे शिक्षित राज्य, जानिए दिल्ली का नंबर
- गजब रिवाज़! यहां शादी में मर्दों के भरे जाते है मांग
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें