नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे की गुंड़ागर्दी सरेआम एक फाइव स्टार होटल में देखी गई। जिसका वीडियो भी काफी वायरल हो चुका है। दरअसल, र्व सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे दिल्ली के एक 5 स्टार होटल हयात रीजेंसी होटल के बाहर एक कपल को पिस्टल के साथ धमकाते हुए कैमरे में कैद हुए है। घटना 14 अक्टूबर सुबह 3 बजे की बताई जा रही है।
भाई भी है विधायक
हालांकि, अभी तक इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि, आशीष के भाई रीतेश पांडे भी बसपा से विधायक है। साथ ही पिता भी पार्टी के पूर्व सांसद रह चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः
- दिवाली में क्या पहने? साड़ी या मॉर्डन ड्रेस, हर फिगर की महिलाओं को आकर्षक लुक देगी ये ड्रेस
- कब जानलेवा हो जाता है आपके घर में लगा AC?
- इस तरह धीरे-धीरे आपके शरीर को खोखला करता है थायराइड, जानें इसके लक्षण
सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आशीष होटल के गेट के बाहर ही एक कपल को धमकाते हुए देखे गए। जानकारी के मुताबिक होटल के Assistant Security Manager (ASM) ने पहले पुलिस को बताया कि, P level Guest Allivator area के पास एक मेल गेस्ट लेडीज वॉशरूम में घुस गया है। तभी ASM लेडी गार्ड आशा के साथ वहां पहुंचा तो मेल गेस्ट वॉशरूम के बाहर खड़ा था। जहां पर दोनों के बीच काफी गाली-गलोच हो रही थी।
वहां मौजूद स्टाफ के मुाबिक, बाथरूम में घुसने वाले के साथ एक महिला और दूसरी पार्टी के साथ 3 महिला और 2 से 3 पुरुष थे। इसी दौरान 3 महिलाएं BMW में जाकर बैठ गईं। तभी आशीष पांडे अपनी BMW गाड़ी के पास गया और गाड़ी से पिस्तौल हाथ में लेकर आया। और वहां खड़े कपल को धमकाने लगा।
मौका रहते इसी बीच होटल स्टाफ ने बीचबचाव करने इस मामले को संभाल लिया।
रियल एस्टेट का कारोबार
- आशीष पांडेय लखनऊ का रहने वाला है।
- गोमती नगर और हजरतगंज मे इसके और परिवार के मकान हैं।
- आशीष लखनऊ में शराब और रियल स्टेट का कारोबार करता है।
- आशीष का छोटा भाई रितेश पांडे अंबेडकर नगर की जलालपुर विधानसभा सीट से बसपा के विधायक हैं।
- रियल एस्टेट से जुड़े व्यापार के सौदों के लिए वो अक्सर दिल्ली आता रहता है।
- इन दिनों आशीष पांडे दिल्ली में ही थी और अपने दोस्त से मिलने के लिए आया हुआ था जो कि एक व्यापारी है और सैनिक फार्म में रहता है।
- जिस महिला के साथ आशीष ने बहस की वो उसके दिल्ली स्थित कारोबारी की ही दोस्त थी। जो दुबई से दिल्ली आई थी।
बवाल का कारण
- बवाल के कारण की वजह लेडीज टॉयलेट बताई जा रही है।
- दरअसल, बवाल तब शुरू हुआ जब आशीष पांडे लेडीज टॉयलेट में घुस गया।
- लड़की ने इसका विरोध किया तो वो उसको धमकाते हुए बाहर आ गया।
- जिसके बाद बाहर खड़ी अपनी गाड़ी से पिस्टल निकाल उन्हें धमकाने लगा।
- इस दौरान आशीष के साथ 3 और लड़कियां भी थी।
- सबने काफी शराब भी पी रखी थी।
- बता दे कि, पूरे माजरे के दौरान कपल औऱ आशीष के बीत बेहद आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया गया।
फरार है आरोपी
- पुलिस का कहना है कि, घटना के बाद से ही आशीष फरार है। उसको ढूंढने की कोशिश की जा रही है।
- आशीष को पकड़ने के लिए एक टीम लखनऊ भी भेजी गई है।
चाचा भी है विधायक
- आशीष पांडे के चाचा पवन पांडे उत्तर प्रदेश बाहुबली नेताओं में से एक है।
- पवन पांडे शिवसेना से विधायक रहे चुके हैं।
- साल 2014 के लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर से बसपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े थे। जिसमें उन्हें बीजेपी से करारी हार मिली थी।
ये भी पढ़ेंः
- मेरे कमरे में वो जबरदस्ती करने लगा गंदी हरकत-कंगना के बाद इस महिला ने लगाए विकास पर आरोप
- बाढ़ में डूब रही थी खुद और रेस्क्यू टीम से कहा-पहले 25 कुत्तों को बचाओ फिर मुझे
- OMG! सेक्स के अलावा इन कामों में भी कर सकते हैं कंडोम का इस्तेमाल
- सिर्फ ट्रेन ही नहीं हवाई सफर में भी होने लगी है इस तरह की गलतियां, प्रभु भरोसे ही करें यात्रा!
- सुहैब इलियासी का पूरा सफर, मर्डर मिस्ट्री की हिस्ट्री बताने वाले एंकर से पत्नी के कातिल तक
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें