एनसीएल में संपन्न हुआ ‘बॉडी-माइंड वेलनेस’प्रोग्राम’
200 महिला कर्मियों ने लिया भाग
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (एनएससी) में आयोजित 7 दिवसीय ‘बॉडी-माइंड वेलनेस प्रोग्राम’ का समापन शुक्रवार को हुआ। कंपनी की महिला कर्मियों के समावेशी विकास पर केंद्रित इस प्रोग्राम में 200 महिलाओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में महिलाओं ने एरोबिक्स, जुम्बा, योग, आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया। एनएससी के योग हॉल में रोज़ शाम 5 बजे से 6 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में इलाहाबाद के श्री राजकुमार मिश्रा ने कुशलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम के समापन समारोह में एनसीएल मुख्यालय से महाप्रबंधक(कार्मिक) श्री चार्ल्स जुस्टर, एनसीएल के सीएमएस डॉ उमा शंकर, नेहरू शताब्दी चिकित्सालय से सीएमओ इंचार्ज डॉ संजीव श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री जुस्टर ने कहा कि कंपनी कार्य क्षेत्र पर महिलाओं के लिए अधिक अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने प्रतिबद्ध है और इस तरह के कार्यक्रम इसका हिस्सा है। उन्होंने प्रतिभागियों को बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया। सीएमएस एनसीएल डॉ उमाशंकर ने कार्यक्रम में बढ़ी संख्या में भागीदारी पर हर्ष व्यक्त किया व प्रतिभागियों से प्रशिक्षण में सीखीं गईं एक्सरसाइजेएस को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया।
गौरतलब है कि कंपनी के कामकाजी वातावरण को महिला कर्मियों के लिए और सरल, सहज एवं सुलभ बनाए जाने हेतु एनसीएल ने हाल ही में 15 सूत्री कार्यक्रमों की एक व्यापक रूपरेखा तैयार की है, जिन्हें आगामी समय में सम्पन्न कराया जाएगा। महिला कर्मियों के लिए बॉडी माइंड वेलनेस प्रोग्राम का आयोजन भी इसी कड़ी का एक हिस्सा था।