लखनऊः उन्नाव गैंगरेप केस में दूसरी बड़ी गिरफ्तारी हुई है। CBI ने शनिवार को बी शशि सिंह नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है। रेप पीड़िता के आरोपों के आधार पर महिला को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई के मुताबिक, रेप पीड़िता ने आरोप लगाया था कि शशि नाम की महिला ही उसे उन्नाव के बांगरमऊ बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के घर ले गई थी।
सीबीआई महिला शशि सिंह से पूछताछ की जा रही है। शशि सिंह को रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि पीड़िता के परिवार ने लखनऊ में आत्मदाह के समय इस महिला का नाम लिया था। जिसके चलते इस पूरे मामले में महिला शशि सिंह का नाम आ गया था।
वहीं आरोपी विधायक कुलदीप 7 दिनों के सीबीआई कस्टडी में ही रहेगा। वहीं, पीड़िता की मां ने उत्तर प्रदेश पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि महिला लालच देकर उसकी बेटी को विधायक के घर पर ले गई जहां बीजेपी नेता ने उससे कथित बलात्कार किया। इतना ही नहीं विधायत जब रेप कर रहा था, उस समय शशि सिंह गार्ड बनकर कमरे के बाहर खड़ी थी।