सीवान गोरेयाकोठी स्थित प्लेव् जूनियर विद्यालय आर पी एस किंडर गार्टन/संस्कार प्ले स्कूल में आयोजित बाल रंग उत्सव’सम्मान समारोह में बीते बुधवार से शनिवार तक बच्चों के लिए प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिसमे परिधान शॉ, राइम्स एक्टवीटी, नृत्य, गायन, क्विज, वाइवा इत्यादि में अव्वल आए बच्चों एवं विद्यालय के गतिविधियों जैसे अभिभावक बैठक, स्वास्थ जाँच शिविर, बच्चों को विद्यालय लाने और शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोंच के लिए बच्चों के माता पिता को एवं विद्यालय के सभी गतिविधियों में हमेशा साकारत्मक एवं क्रियाशीलता के लिए शिक्षकों भी सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि संस्थापक रामजन्म प्रसाद सिंह,अतिथि डॉ मूरत पंडित एवं शिक्षक राकेश चौधरी एवं प्राचार्या कुमारी शिल्पी सिंह थे। बाल रंग उत्सव सम्मान समारोह का शुभारम्भ राष्ट्र गान से हुआ। निदेशक कृष्णप्रताप का कहना है की ग्रामीण परिवेश में रहते हुए ग्रामीण क्षेत्र के सभी विद्यालय शहरो के विद्यालय जैसा कोई कार्य नही करता जैसा हम सभी का विद्यालय कर रहा है।
बच्चों के मानसिक विकास के लिये हम सभी प्रत्येक दो महीने पर कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित करते रहते है जिससे आज हमारे बच्चों में अच्छी शिक्षा और अभिभावको को एक नई सोंच पैदा हो रहा है।
Reported by: राजीव रंजन कुमार, (सीवान) बिहार, थिंक मीडिया ब्यूरो रिपोर्ट
ये भी पढ़ें
- सुप्रीम कोर्ट के सबसे बेहतरीन जजों में से एक हैं जस्टिस एके पटनायक
- कुंभ मेले के लिए यूपी पुलिस में खुला नौकरी का पिटारा, कोई भी कर सकता है आवेदन
- महासमंद में गूंजे PM मोदी, बोले- भले लोगों की आंखों में धूल झोंक रही कांग्रेस
- KMP Expressway: सिर्फ 90 मिनट में तय करें पलवल से कुंडली का सफर, 15 साल बाद पूरा हुआ सपना
- मालदीव यात्रा पर PM MODI, राष्ट्रपति सोलिह के शपथ समारोह में होंगे शामिल
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें