सीवान जिले में एक अजीब-सी घटना घटी है। ये मामला बेहद सुर्खियों में है दरअसल सीवान जिले के मैरवा प्रखंड की इंग्लिश पंचायत क्षेत्र की एक नवविवाहिता ने स्मार्टफोन नहीं मिलने की वजह से ससुराल हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ देने का फैसला किया है।
खबरों के अनुसार नवविवाहिता ने पंचायत में स्मार्ट फोन के बिना ससुराल में नहीं रहने की बात कही है। गांव के सभी पंचों ने उसे लाख मनाने का कोशिश और पुरजोर प्रयास किया लेकिन विवाहिता आखिरी वक्त तक अपनी जिद पर अड़ी रही। उसने कहा कि मैं स्मार्टफोन के बिना नहीं रह सकती।
महिला का कहना है कि, उसे भले ही अपने पति को ही क्यों न छोड़ना पड़े। वो पति को छोड़ देगी लेकिन फोन चलाना कभी नहीं छोड़ सकती। नवविवाहिता ने इस अजीबोगरीब मुद्दे पर नहीं मानी हार और बाद में अपनी मां के साथ अपने मायके के लिए रवाना हो गई। महिला के पति ने गांव के पंचायत को बताया कि उसकी पत्नी हमेशा स्मार्टफोन चलाने में बिजी रहती है और विषय को लेकर परिवार में विवाद होने लगा।
मामला इतना बिगड़ चुका था कि इसके लिए गांव की पंचायत बुलानी पड़ी। यहां आप सभी को बता दें कि इस जोड़ी ने अपने मर्जी से प्रेम विवाह किया था।
Reported by: राजीव रंजन कुमार, (सीवान) बिहार, थिंक मीडिया ब्यूरो रिपोर्ट
ये भी पढ़ें
- सुप्रीम कोर्ट के सबसे बेहतरीन जजों में से एक हैं जस्टिस एके पटनायक
- कुंभ मेले के लिए यूपी पुलिस में खुला नौकरी का पिटारा, कोई भी कर सकता है आवेदन
- महासमंद में गूंजे PM मोदी, बोले- भले लोगों की आंखों में धूल झोंक रही कांग्रेस
- KMP Expressway: सिर्फ 90 मिनट में तय करें पलवल से कुंडली का सफर, 15 साल बाद पूरा हुआ सपना
- मालदीव यात्रा पर PM MODI, राष्ट्रपति सोलिह के शपथ समारोह में होंगे शामिल
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें