बनारस के फुलवरिया रेलवे क्रासिंग के पास क्राइम ब्रांच और कैंट पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा गया है। अपराधी का नाम शाहनवाज उर्फ भंटू बताया जा रहा है जो शेख सलीम फाटक का रहने वाला है। पुलिस काफी समय से उसे दालमंडी के व्यापारी सैयद शारिक हसन की हत्या के प्रयास के मामले में खोज रही थी।
जानिए पूरा मामला
बदमाश शाहनवाज के उपर दालमंडी के व्यापारी सैयद शारिक हसन की हत्या के प्रयास का आरोप लगा हुआ था जिसे लेकर पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनामा भी घोषित किया था। कपड़े जाने के बाद पुलिस ने भंटू के पास से 32 बोर की देसी पिस्टल, पांच कारतूस और बाइक भी बरामद की है।
वहीं एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सर्विलांस और मुखबिर की मदद से भंटू के फुलवरिया क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना मिली। इस पर क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह अपनी टीम के साथ फुलवरिया रेलवे क्रासिंग के समीप पहुंचे। बाइक सवार भंटू पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग कर भागना चाहा लेकिन गिरफ्तार कर लिया गया।
कपड़ा व्यापारी को मारी थी गोली
आरोपी भंटू पर लूट, घूसखोरी सहित कई दूसरे आरोपों में सात से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वहीं बीते 2 दिसंबर की रात उसने चेतगंज थाना अंतर्गत शेख सलीम फाटक क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी शारिक को गोली मारी थी।
गलती से कपड़ा व्यापारी को लगी
क्राइम ब्रांच की पूछताछ में भंटू ने बताया कि, वो दालमंडी के व्यापारियों से हफ्ता और महीना वसूलता है। जिसके चलते उसके और दूसरे इनामी बदमाश अमन के बीच काफी समय से तनातनी चल रही है। भंटू ने बताया कि, 2 दिसंबर की रात शेख सलीम फाटक क्षेत्र में उसने अमन को मारने के लिए गोली चलाई थी। लेकिन गलती से गोली मौके से गुजर रहे शारिक को जा लगी।
Reported by: प्रमोद कुमार पांडे, रीज़न हेड बनारस, थिंक मीडिया ब्यूरो रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः
- कैंसर मरीजों के लिए मसीहा मानी जाती हैं ये लेडी डॉक्टर, कई लोगों को कर चुकी हैं बिल्कुल ठीक
- मिलिए बिहार के IPS निशांत तिवारी से जो दिन में ऑफिसर, तो शाम होते ही बन जाता है गरीब बच्चों का ट्यूशन टीचर
- ऐसी वायरल तस्वीरें जिन्हें अब तक आप समझ रहे थे असली, बापू से लेकर केजरीवाल तक हुए शिकार
- भारत के 10 सबसे शिक्षित राज्य, जानिए दिल्ली का नंबर
- बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर की पत्नी ने किया बड़ा ऐलान, इंसाफ न मिला तो गोली मारकर करूंगी आत्महत्या
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें