बनारसः उत्तर प्रदेश के बनारस में BHU की एक छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है। पीड़िता छात्रा का आरोप है कि, शादी का झांसा देकर प्रदेश पुलिस में तैनात सीओ के बेटे ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। जिसके खिलाफ छात्रा ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़िता छात्रा ने आरोपी के पिता को भी धमकाने और जातिसूचक गालियां देने के आरोप में नामजद किया है। छात्रा ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि, करीब दो साल पहले एक दोस्त के जरिए वो सीओ के बेटे से मिली थी। आरोपी का नाम आशुतोष बताया जा रहा है। जो कि, सीओ वीके द्विवेदी का बेचा है। छात्रा का कहना है कि, उसके बाद दोनों मिलने-जुलने लगे और कुछ ही दिनों में ये दोस्ती प्यार में बदल गयी और उसके बाद आशुतोष ने शादी करने का भरोसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।
दोनों कई बार अकेले प्रयागराज भी जा चुके है। लेकिन जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आशुतोष उससे कतराने लगा। उसने कई बार मोबाइल पर कॉल कर उससे बात करने की कोशिश की लेकिन आशुतोष राजी नहीं हुआ।
इस घटना की जानकारी तब सामने आई जब आशुतोष के रवैये से परेशान युवती दो दिन पहले पुलिस लाइन स्थित उसके घर गई थी। जहां पर छात्रा और आशुतोष की मां के बीच काफी बवाल भी हुआ। जिसके बाद आरोपी के परिजनों ने डॉयल-100 को सूचना दी। जिसके थोड़ी देर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को महिला थाने ले गई। जहां पर छात्रा ने पूरी घटना की जानकारी दी।
Reported by: प्रमोद कुमार पांडे, रीज़न हेड बनारस, थिंक मीडिया ब्यूरो रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः
- कैंसर मरीजों के लिए मसीहा मानी जाती हैं ये लेडी डॉक्टर, कई लोगों को कर चुकी हैं बिल्कुल ठीक
- मिलिए बिहार के IPS निशांत तिवारी से जो दिन में ऑफिसर, तो शाम होते ही बन जाता है गरीब बच्चों का ट्यूशन टीचर
- ऐसी वायरल तस्वीरें जिन्हें अब तक आप समझ रहे थे असली, बापू से लेकर केजरीवाल तक हुए शिकार
- भारत के 10 सबसे शिक्षित राज्य, जानिए दिल्ली का नंबर
- बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर की पत्नी ने किया बड़ा ऐलान, इंसाफ न मिला तो गोली मारकर करूंगी आत्महत्या
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें