उत्तर प्रदेश के बलिया में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मां के गोद से ढाई महीने के मासूम को छीन कर बदमाश भाग गए। इसके बाद शनिवार सुबह बच्चे का शव तालाब में उतराया हुआ पाया गया।
बलिया नगरा थाना क्षेत्र के अतरौली करमौता निवासी सचिदानंद ने शुक्रवार को नगरा थाने में तहरीर दी थी कि मेरी पत्नी सुनीता ढाई माह के पुत्र सहर्ष के साथ घर मे सोई हुई थी। गुरुवार रात करीब एक बजे तीन अज्ञात लोग घर मे घुस गए।
सुनीता का मुंह दबाकर तीनों बदमाश बच्चे को लेकर भाग गए। शोर गुल सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे की काफी तलाश किए। लेकिन बच्चे का कहीं पर भी पता नहीं चल सका। पुलिस ने पिता की तहरीर पर जांच पड़ताल शुरू