बहराइच एक और युवक ने लगाई घाघरा में छलांग। पुलिस और गोताखोरों की टीम ने बचाया। सुबह डूबी महिला की तलाश पीएसी और स्थानीय पुलिस टीम कर रही थी। बलरामपुर जिले के गैसड़ी कोतवाली क्षेत्र का निवासी है युवक। दो दिनों से कर रहा है आत्म हत्या की कोशिश। जरवलरोड थाना क्षेत्र के संजय सेतु घाघराघाट का मामला।