नई दिल्लीः रेलवे की एक और बड़ी एक बार फिर से देखी गई। दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर बिना ड्राइवर के ही एक इंजन पटरियों पर चल पड़ा। कुछ दूर चलने के बाद इंजन पटरी से उतर गया। हालांकि, इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। वहीं, मामले में लापरवाही बरतने पर चालक को निलंबित कर दिया गया है।
आनंद विहार स्टेशन पर डीजल इंजन के अचानक से चलने की यह घटना दिन में दो बजकर 33 मिनट पर हुई। उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना हैंड ब्रेक के फेल होने के कारण हुई। प्रवक्ता ने कहा कि रेल इंजन करीब 40 मीटर तक चला और फिर पटरी से उतर गया।
बता दें कि, कुछ दिनों पहले ओडिशा में एक यात्री ट्रेन के 22 डिब्बे इंजन के बिना 10 किलोमीटर तक चलते चले गए थे। इस लापरवाही को लेकर सात रेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। ये घटना 7 अप्रैल को ओडिशा में अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस के साथ हुई थी।