अमृतसर/दिल्लीः दशहरे के दिन अमृतसर में जो हादसा हुआ ऐसे हादसे की कल्पना किसी ने सपने में भी नहीं की होगी। रावण को जलाने की धुन 59 लोगों की जिंदगियों को रौंद कर निकल गई। अब उनके पीछे उनके परिवार के रोत-बिलखते चेहरे ही रह गए है।
नसीब को कोस रहे
अमृतसर में हुए इस हादसे को लेकर प्रसाशन से लेकर जनता के उपर तक सवाल उठ रहे हैं। वहीं, बिलखते परिवार अपने नसीब को कोस रहे हैं। जिस ट्रेन से ये हदसा हुआ उसके ड्राइवर ने भी इस पर अपनी सफाई दी है। ट्रेन चालक का कहना है कि, “जिस वक्त ट्रेन हादसा हुआ, उस समय जोड़ा फाटक के पास रेल पटरियों पर खड़े होकर लोग रावण दहन देख रहे थे। समय अंधेरा छा चुका था। जैसे ही रावण जलने लगा उससे आस-पास धुआं छा गया और पटाखों की तेज आवाज के कारण लोगों को ट्रेन की आवाज तक नहीं सुनाई दी होगी। वहीं, इतना ज्यादा अंधेरा होने के कारण पटरियों पर कोई खड़ा है ये भी नहीं दिखाई दी।”
रेल ड्राइवर की सफाई
अपनी सफाई में आगे कहते हुए रेल ड्राइवर ने कहा कि, घटनास्थल पर रोशनी की भी व्यवस्था नहीं थी, इसलिए उसे कुछ दिखाई नहीं दिया। इसके अलावा ट्रेन भी घुमावदार मोड़ पर थी। हालांकि, अभी तक ट्रेन चालक की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। हादसे के बारे में और भी ज्यादा जानकारी लेने के लिए रेल अधिकारी अभी भी उससे पूछताछ कर रहे हैं।
आपके लिए ये भी रोचकः
- इन 8 कंपनियों में जॉब मिलने का मतलब है..आ गए ‘अच्छे दिन’
- फरवरी 2019,रात 9 बजे के बाद किसी भी ATM में नहीं होगा कैश रिफिल,क्यों?
- क्या है रोहिंग्या शरणार्थियों का इतिहास, जानिए भारत के कितने हिस्सों में बसा है इनका डेरा
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी भी गई थी
दूसरी तरफ रेलवे का कहना है कि, ट्रेन की पटरियों के पास रावण दहन की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। औऱ न ही दहन को लेकर रेलवे से कोई इजाजत मांगी गई थी। वहीं, अमृतसर प्रशासन पर इस हादसे की जिम्मेदारी डाली गई है। वहां के स्थानीय अधिकारियों की माने तो दशहरा कार्यक्रम में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी भी गई थी। उन्हें इस दहन में बतौर गेस्ट की तरह बुलाया गया था।
ये भी पढ़ेंः
- मेरे कमरे में वो जबरदस्ती करने लगा गंदी हरकत-कंगना के बाद इस महिला ने लगाए विकास पर आरोप
- PNB घोटाले से नीरव मोदी ने New York में खरीदा था आलीशान बंगला,637 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त
- OMG! सेक्स के अलावा इन कामों में भी कर सकते हैं कंडोम का इस्तेमाल
- झाड़ियों के पीछे सिसकियां ले रही थी 4 दिन की बच्ची,फरिश्ता बन रफीक ने दी जिंदगी
- सुहैब इलियासी का पूरा सफर, मर्डर मिस्ट्री की हिस्ट्री बताने वाले एंकर से पत्नी के कातिल तक
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें