आगंनवाड़ियों के विकास में अमलोरी क्षेत्र का अहम योगदान
स्कूलों को भी दीं स्टेशनरी व खेल सामाग्री
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत आगंवाड़ियों के विकास व स्वछता मेँ अहम योगदान देते हुये बच्चों के खाना खाने के लिए 1500 प्लेटें, प्राथमिक चिकित्सा किट, टूथ पेस्ट व ब्रुश, तौलिये पौंछे, आदि सामाग्री कलेक्टर सिंगरौली श्री के वी एस चौधरी व जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रितुराज सिंह की उपस्थिति में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर को सौंपी।
साथ ही, सीएसआर के तहत अन्य कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के लिए स्टेशनरी जिला शिक्षा विभाग को सौंपी गई, जिसमें 3000 नोटबुक, 28000 पेंसिल, 2000 ज्योमिट्रि बॉक्स शामिल थे। शासकीय विद्यालय हर्रेया में बच्चों के खेलने के लिए खेल सामाग्री भी दी गई जिसमें 10 वॉलीबॉल, 10 फुटबॉल, 20 बैडमिंटन सैट, 4 शॉटपुट, 15 डिस्कस, 5 भाला, 10 शतरंज बोर्ड, 2 वॉलीबॉल नेट, 30 स्किपिंग रस्सी शामिल थे। स्टेशनरी व खेल सामाग्री बीआरसीसी श्री अशोक शुक्ला और हर्रेया स्कूल के प्राचार्य श्री अजमेर सिंह को सौंपी गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने मेँ आमलोरी के स्टाफ ऑफिसर माइनिंग श्री उमा महेश्वर, सहायक प्रबंधक (समुदायिक विकास) श्री अमरेन्द्र कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आंगनवाड़ी और स्कूलो के लिए निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) से एनसीएल लगातार विकास कार्य कर रहा है और आगे भी योजनवद्ध तरीके से कार्य करता रहेगा।
अनूप कुमार साह रीजनल हेड
थिंक मीडिया ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र मिर्जापुर उत्तर प्रदेश