अमलोरी क्षेत्र ने आंगनवाड़ी में बच्चों के लिए बांटे खिलौने
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) तथा “ट्रान्स्फ़ोर्म सिंगरौली” के अंतर्गत गुरुवार को ग्राम पंचायत डिग्धी की आंगनवाड़ी में बच्चों के लिए खेल व स्वछता सामग्री का वितरण किया।
इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए टूथब्रश, टूथपेस्ट, टॉवल, अबेकस, पढ़ाई के चार्ट, क्ले-सेट, कैरम बोर्ड, कलर किट, राइडिंग हॉर्स आदि दिये गए। जिससे बच्चों की खेलकूद के साथ-साथ निजी स्वच्छता में भी रुचि लगेगी।
कार्यक्रम एनसीएल की अमलोरी परियोजना की सीएसआर टीम द्वारा आयोजित किया गया जिसमें आंगनवाड़ी के कार्यकर्ता भी शामिल थे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने एनसीएल प्रबंधन को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई की एनसीएल प्रबंधन आगामी समय में भी बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु और भी कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
थिंक मीडिया ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र
अनुप कुमार साह
रिजनल हेड मिर्जापुर
उत्तर प्रदेश