अमेठी से अंजनी कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
अमेठी। अमेठी के थाना क्षेत्र संग्रामपुर के ग्रामसभा बनबीरपुर के पाठक का पुरवा का मामला है जहाँ कि उर्मिला पत्नी राधेश्याम उत्तराखंड में रहती है। आज सुबह उत्तराखंड से अपने घर बनबीरपुर पहुंची उर्मिला को अपने घर के दरवाजे में दूसरा ताला लगा देखकर माथा ठनका कि जो ताला वो लगाकर गयी थी वो नहीं है।
ताला तोड़कर घर के अंदर जाने पर चारो ओर समान बिखरा देखकर उन्हें चोरी हो जाने का एहसास हुआ। हल्ला गुहार पर गांव वाले इकट्ठे होकर जानकारी की तो गैस सिलेंडर, सोने की चैन, गाड़ी की बैटरी आदि बहुत सारा सामान चोरी हो जाने की जानकारी मिली। उर्मिला ने बताया कि इसकी सूचना थाना प्रभारी संग्रामपुर को दिया गया है।
थाना प्रभारी संग्रामपुर ने बताया कि जांचकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।