अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अमेठी वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॅानिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी सदस्यों के साथ एमसीएमसी कमेटी से संबंधित तथ्यों पर चर्चा की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी प्रत्याशियों/राजनैतिक दलों को सोशल मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिन्ट मीडिया में प्रचार-प्रसार कराने से पूर्ण कमेटी से अनुमति लेना होगा बिना अनुमति के प्रचार-प्रसार करते पाये जाने पर संबंधित प्रत्याशी/राजनैतिक दल के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। बैठक में उपजिलाधिकारी गौरीगंज अमित कुमार, उपजिलाधिकारी अमेठी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमूल मिश्रा, अपर जिला सूचना अधिकारी शिव दर्शन यादव आदि मोजूद रहे।