अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के अमेठी में एसपी अनुराग द्वारा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत जिले के सभी 13 थाना क्षेत्रों में चलाए गए संयुक्त अभियान के तहत पुलिस ने कुल 30 अभियुक्तो को अवैध कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर 324 लीटर अवैध कच्ची शराब मय बनाने के उपकरण व 4 कुन्तल लहन बरामद हुआ जिसे तुरन्त मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
आपको बताते चलें कि एसपी अनुराग द्वारा हर अवैध गतिविधि व उसे कारित करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है जिससे आये दिन एक न एक सफलता अमेठी पुलिस को लगातार मिल रही है। पुलिस ने इन गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।