अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट




उत्तर प्रदेश के अमेठी में अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे व अपर जिलाधिकारी ईश्वर चन्द्र की अगुवाई में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जनजागरण रैली व संगोष्ठी का आयोजन जीजीआईसी जामों के परिसर में आयोजित किया गया जिसमें सभी अध्यापिकाएं व छात्राएं शामिल रहीं।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने सभी से मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा मतदान देने का अधिकार पा जाते है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यहां एकएक मत का महत्व होता है इसलिये सभी को वोट देना चाहिए।
“सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो” का नारा भी लगाया। इसके बाद एएसपी ने जामो थाने पर जन सुनवाई कर आगामी बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जामो स्थित 6 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिया।