अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के अमेठी में चैत्र राम नवमी के अवसर पर नगर में राम जानकी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
अमेठी विधायिका गरिमा सिंह व सीओ अमेठी पीयूष कांत राय ने भगवान श्री राम जी की पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा को निकाला। शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शहर की सड़कों पर बैंड बाजा की धुन पर नाचते गाते जय श्रीराम का नारा लगाते हुए चल रहे थे। श्रद्धालुओ के लिये जगह जगह समाज सेवियों द्वारा पानी व शरबत का स्टाल लगाकर उन्हें पिलाया जा रहा था।
सुरक्षा व्यवस्था की कमान सीओ अमेठी पीयूष कांत राय, एसडीएम राम शंकर, इंस्पेक्टर कोतवाली अमेठी डीके सिंह व इंस्पेक्टर संग्रामपुर विश्वनाथ यादव भारी पुलिस बल के साथ सम्हाले रहे।