लोक सभा का चुनाव ज्यों ज्यो नजदीक आता जा रहा है मतदाता अपने क्षेयरों मे विकास न होने से नाराज मतदान का बहिष्कार कर अपना आक्रोश सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करने लगे है।
ताजा मामला अमेठी के मुसाफिरखाना तहसील के ग्रामसभा चंदीपुर-कैलाशपुर में ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नही का बैनर लगाकर मतदान का बहिष्कार करने जिद पर अड़ गए हैं। ग्रामीणो का कहना है कि आजादी से अबतक कैलाशपुर गाव को आनेजाने के लिऐ कोई सडक मार्ग नहीं है जबकि क्षेत्रीय विधायक राकेश प्रताप सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को 3 किलोमीटर तक सड़क बनवाने का भी पत्र लिख चुके हैं फिर अधिकारी अपनी मनमानी कर सड़क का निर्माण नहीं कराया जिससे कई गांवों का विकास रुक गया।
ग्रामीणों ने कहा कि जबतक दादरा से कैलाशपुर तक रोड नही बनेगा तबतक हम सारे ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार करते रहेंगे वहीं इस मामले की जानकारी एसडीएम मुसाफिरखाना से इस संवाददाता ने फोन पर जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि इस मामले की हमें कोई जानकारी नहीं है, कल में दिखवाता हूँ।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट