अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की तहसील मुसाफिरखाना के अंतर्गत आने वाले गांव धरौली के ग्रामीणों ने गांव तक पहुंचने वाली जर्जर व खस्ताहाल सड़क को लेकर ‘रोड नहीं तो वोट नहीं” का बैनर लगाकर चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया था। इस मामले की खबर सबसे पहले थिंक मीडिया न्यूज पर चलते ही अमेठी प्रशासन हरकत में आया और आनन फानन में एसडीएम धरौली गांव पहुंच मामले की जानकारी ली।
ग्रामीणों ने एसडीएम को खरी खोटी सुनाते हुए मतदान न करने की जिद ठान ली थी जिस पर एसडीएम ने ग्रामीणों का मान मनौव्वल कर उन्हें आश्वस्त किया कि दो दिन में इस मामले पर कार्यवाही होगी , आप लोग मतदान का बहिष्कार न करें।
ग्रामीण सुनील ने बताया कि एसडीएम ने जर्जर सड़को को मौके पर जाकर देखा और दो दिन में विभागीय अधिकारियों को बुलाकर इस कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों से चुनाव बहिष्कार का बैनर उतार देने को कहा जिस पर ग्रामीण उनके आश्वासन को देखते हुए बैनर को उतार दिया लेकिन ग्रामीणों के अनुसार यदि दो दिन में कोई कार्यवाही नहीं होती है तो फिर से बहिष्कार का बैनर लगाकर मतदान का बहिष्कार किया जाएगा।