अमेठी से राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेशके अमेठी रेलवे स्टेशन के अमेठी आईओडब्ल्यू गोदाम में रात लगभग 3 बजे लगी संदेहास्पद परिस्थितियों में भीषण आग से लाखों के स्क्रैप जल गया। आरपीएफ व फायर ब्रिगेड की कड़ीं मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक काफी कुछ जलकर भस्म हो चुका था।
आपको बताते चलें कि स्टेशन परिसर में ही आरपीएफ पोस्ट चौकी स्थापित है जहां पर रात दिन पुलिस कर्मी चौकस रहते है लेकिन फिर भी स्क्रैप गोदाम में आग लग जाना अपने आप में काफी कुछ बयां करता है। इस मामले स्टेशन का कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। मीडिया के कैमरे व सवालों से बचने के लिये अमेठी स्टेशन परिसर स्थित अधिकारियों के कार्यालय या तो बन्द नजर आए या खाली रहे।
अभी कुछ दिन पहले भी स्टेशन परिसर स्थित वी एफ कम्युनिकेशन सिस्टम में भी संदेहास्पद परिस्थियों में आग लगने से रेलवे टिकट वितरण का काम कई घण्टों तक प्रभावित रहा।