अंजनी कुमार मिश्रा अमेठी की रिपोर्ट
अमेठी के चौक पर कुछ लोग होली खेल रहे थे इसी बीचअचानक कार लेकर गोपाल भालोठिया के बेटे मनीष भालोठिया अपनी कार से चार लोगो के साथ पहुंच वहां होली खेल रहे लोगों के ऊपर कार चढ़ाने की कोशिश की लेकिन समय रहते लोग हट बढ़ गए।
जानबूझकर हादसा करने के इरादे को देखते हुई होली खेल रहे लोग भालोठिया के ककवा रोड स्थित आवास पर पहुंच हंगामा करने लगे इसी बीच मनीष भालोठिया घर से रिवाल्वर लेकर निकले और राहुल जायसवाल के सिर पर उसके रिवॉल्वर की बट से मारकर घायल कर दिया। अपनी तरफ लोगो की बढ़ती भीड़ देखकर मनीष घर की छत पर भाग गया और गेट बंद कर लिया।
सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे कोतवाल डीके सिंह ने बन्द दरवाजे को तोड़कर मनीष को अपने साथ कोतवाली ले आयी। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्ष से सुलह समझौते की बात जारी थी।