अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
यू पी के अमेठी में पीपरपुर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेकिंग के दौरान बाइक की चेकिंग में 25 किलो गोमांस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ़्तर कर लिया।
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ज्ञानीपुर क्षेत्र के दौडपट्टी तिराहे से बाइक सवार व्यक्ति 25 किलो गोमांस बेचने के लिये आ रहा है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक फिरतू यादव हमराहियों के साथ सतर्कता बरतते हुए आ रहे बाइक सवार को रोकना चाहा लेकिन वह भागने लगा। पुलिस दौड़ाकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए समय करीब 07:20 बजे प्रातः पकड़ लिया गया | पकड़े हुए व्यक्ति से पूछने पर अपना नाम लतीफ निवासी जूड़ा पट्टी थाना पीपरपुर बताया।
पुलिस ने आवश्यक लिखापढ़ी कर उसके खिलाफ
मु०अ०सं०54/19 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम में दर्ज कर जेल भेेेज दिया व उसकी डिस्कवर मोटरसाईकिल सं0 यूपी 44 वाई 3001 (207 एमवी एक्ट में सीज में सीज कर दिया।