उत्तर प्रदेश के अमेठी में थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने एक युवक को पुरानी रंजिश में लाठी डंडों से पीट पीट कर मारकर पुलिस को खुलेआम चुनती दे डाली।
मामला अमेठी के गौरीगंज थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई हत्या का है जहां पुरानी रंजिश में युवक नवाब को पड़ोसियों ने पकड़कर अपने घर ले गए और लाठी डंडे से पीटकर मार डाला और शव को घर के बाहर बरामदे में फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट