अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के विरुद्ध चलाये जा आभैया के अंतर्गत जायस थाना पुलिस को 11 ग्राम स्मैक के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है जिसकी बाजार कीमत लगभग 40 हजार है।
थाना प्रभारी जायस गजेन्द्र सिंह मय हमराह चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, तलाश वांछित नौगजी चौराहे पर मौजूद थे | मुखबिर की सूचना के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पूरे राजा दिर्गज कोल्ड स्टोर के पीछे से पकड़कर जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास से 1 पन्नी में रखा हुआ पाउडर मिला जिसकी तस्दीक करने पर वह स्मैक निकला। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूँछतांछ में उसने अपना नाम राकेश कुमार जायसवाल निवासी शाहमऊ थाना मोहनगंज बताया।
पुलिस अभियुक्त को मादक पदार्थ अधिनियंम में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।