अमेठी से अशोक श्रीवास्तव के साथ राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के 42 शहीद वीर सैनिकों के सम्मान में देश के कोने कोने में जहाँ कैडल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि देने का दौर जारी है तो वही उत्तर प्रदेश के अमेठी के जामो बाजार में जुमा की नमाज के आरटीआई कार्यकर्ता यादवेंद्र श्रीवास्तव कि अगुवाई में मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ रैली निकालकर उसके पुतले को फूंका और लाठियों से पीट कर अपना आक्रोश निकाला।
मुस्लिमों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, इमरान खान होश में आओ और हिदुस्तान जिंदाबाद व वीर शहीदों का अपमान ,नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे।
मुस्लिमों ने सरकार से शीघ्र ही इसका बदला लेने की मांग करते हुए कहा कि यदि सरहद पर हमारी जरूरत पड़ी तो सहर्ष तैयार हैं लेकिन आतंकवाद और पाकिस्तान को जड़ से मिटाना होगा।