अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के अमेठी के थाना बाजारशुक्ल क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है जहाँ 5 बघे जमीन की लालच में चचेरे भाई ने अपने दो साथियों के साथ धारदार हथियार से गला रेतकर 4 दिन पहले हत्या कर दी थी। मृतक उस जमीन को किसी अन्य को बेचना चाहता था और हत्यारा खुद उस जमीन को हथियाना चाहता था यही बात उसे अखर गयी और मामला हत्या तक जा पहुंचा।
मामले के खुलासे में लगे थाना प्रभारी राज केशर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर हमराहियों के साथ सत्थिन मोड़ के पास से व हत्या में प्रयक्त 1 अदद चाकू व 1 अदद गमछा आलाकत्ल के साथ पूरे जबरसिंह मोड़ के पास की झाड़ी से बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी दयाराम सरोज ने बताया कि कड़ाई से पूँछतांछ करने पर हत्या में शामिल दो और लोगो का नाम बताया है जो हत्या के बाद से ही फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश चल रही है, उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस आवश्यक लिखा पढ़ी कर अभियुक्त को जेल भेज दिया।