अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के अमेठी के थाना जगदीशपुर के एनएच 56 पर कादूनाला में अज्ञात किशोरी की नग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची जगदीशपुर पुलिस ने शव को कादूनाला से निकलवाकर शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन असफल रही। आपको बताते चलें कि जिस जगह की यह घटना है वहां से मुसाफिरखाना थाना महज 5 किलोमीटर दूर था लेकिन सीमा क्षेत्र के चलते मुसाफिरखाना पुलिस इस घटना से दूर ही रही। बताया जा रहा है युवती की गला दबाकर हत्या कदिन और की गई और लाश को कादूनाला में डाल दिया गया जिससे हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस भी परेशान थी।
बहरहाल शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमाटर्म के लिये भेज आगे की जांच शुरू कर दी।जगदीशपुर थाना प्रभारी रमाकांत प्रजापति ने बताया कि शव को बाहर निकलवाया गया है। अभी तक मृतक युवती की पहचान नहीं हो सकी है शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल पाएगा जिसके बाद पुलिस आवश्यक कार्यवाई करेगी।