राम केेेवल यादव -अमेठी
रविवार दोपहर को घर से निकले नवयुवक का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मामला कोतवाली मुंशीगंज क्षेत्र के धनापुर शारदन का है। 17 मार्च को लगभग 11 बजे छोटेलाल यादव का बड़ा सपुत्र राहुल उम्र 19 वर्ष अपनी दोस्त की बाइक से अमेठी गया। जो शाम तक नही लौटा, देर होता देख परिजनों ने उसके मोबाइल पर बात की तो उसने अमेठी में काम का हवाला देकर देर से आने की बात की। शाम 8 बजे के बाद जब उसके मोबाइल पर काल करने की कोशिश की गयी तो फोन नही लगा। सुबह मोबाइल से उसके शाहगढ कस्बे के पास मिलने की सूचना मिली। परिजनों ने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक उसके बेटा अचेत अवस्था मे शहीद प्रताप नारायण दुबे स्मारक पार्क में मिला। जिसकी शर्ट निकली हुई थी । पेण्ट की जेब मे स्मार्ट फोन मौजूद था। जिसे ग्रामीण एम्बुलेंस से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पुलिस के कब्जे में दे दिया।
घटना की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। राहुल के पिता के मुताबिक उनका लड़का लखनऊ में रहता था जो एक शादी में शामिल होने के लिए 10 मार्च को घर आया था। राहुल का एक छोटा भाई शिवम 11 वर्ष का है जो अपने भाई को बरबस याद करके यह बार बार कह रहा है कि हम अब भैया किसे कहेंगे। हृदय विदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। कोतवाल मुंशीगंज से बात की गयी तो उन्होंने मीटिंग का हवाला देकर फोन रख दिया।