जन जन ने ठाना है, आतंकवाद मिटाना है ‘के नारे के साथ उत्तर प्रदेश के अमेठी जे मुख्यालय गौरीगंज में भारतीय जनता पार्टी की ओर से पुलवामा आतंकी हमले में शहीद वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई, इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्षदुर्गेश तिवारी व तिलोई विधायक राजा म्यंक्केश्वर शरणसिंह ने कहा कि आतंकी हमले के तुरंत बाद विदेशमंत्रालय ने 25 देशो से बात की जिनका समर्थन भारतदेश को हासिल है। पाकिस्तान का “मोस्ट फेवर्ड कंट्री” का दर्जा भारत ने छीनकर उसे उसकी हैसियत दिखाने की राह शुरू कर दी है। उन्होंने पूरे भारत देश से आग्रह किया कि सबसे पहले हम लोगों को चाइना के सामान का बहिष्कार करना चाहिए जो पाकिस्तान का समर्थनकर रहा है। हमें ऐसे हर किसी का बहिष्कार करना चाहिए जो पाकिस्तान का समर्थन करता हो।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट