राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के अमेठी में पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत राजर्षि रणन्जय सिंह ग्लोबल स्कूल के छात्र – छात्राओ ने बुधवार को नगर में जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को पर्यावरण सुरक्षा और प्रदूषण की रोकथाम के प्रति “सेव आयल सेव फ्यूचर” ध्येय विषय पर जागरूक किया। प्रधानाचार्या श्रीमती सोपना सोनालिका जेना के नेतृत्व में विद्यालय के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने हाथों में बैनर और स्लोगन लिखी हुयी तख्तियां लेकर ककवा क्रासिंग से अम्बेडकर तिराहा होते हुए नगर के विभिन्न मार्गो पर जागरूकता रैली निकाली।
जागरूकता रैली के दौरान छात्र छात्राओं ने लोगों को पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए उसके रोकथाम के उपाय भी बताये। प्रधानाचार्या सोपना सोनालिका जेना ने बताया कि पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन भी स्वच्छ ईंधन नहीं हैं। ये प्रदूषण फ़ैलाने वाले कारणों में से एक हैं। हमें इनकी बचत भविष्य के लिए करना चाहिए।
इसलिए अनावश्यक ईंधन का प्रयोग न करें।
इस जागरूकता रैली में प्रधानाचार्या सोपना सोनालिका जेना के साथ सोमेश्वर सिंह, पंकज सिंह, भूमिका तेजवानी, पूनम सिंह, गुरुदयाल सिंह, दीप्ति पाठक, दिलीप मिश्रा व समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।