राम केवल यादव शाहगढ-अमेठी
घर से निमंत्रण जा रहे युवक की वैन आमने सामने हुई जोरदार टक्कर से मौके पर ही मौत हो गयी। मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र मिश्र का पुरवा कुन्डा चौराहे के पास का है जहाँ मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के गरथोलिया वासी अजय बहादुर गौतम उम्र 40 वर्ष कर्मी चतुर्थ श्रेणी जीजीआईसी गौरीगंज अपनी बाइक यूपी 44 क्यू 1503 से रात लगभग 8 बजे नन्दमहर की ओर निमंत्रण जा रहे थे। कुन्डा चौराहा पार करने के बाद जैसे ही मिश्र का पुरवा पहुँचे थे कि मुसाफिरखाना की ओर से आ रही वैन यूपी 33 एएम 0829 से आमने सामने जोरदार भिडन्त हो गयी। जिसमें अजय बहादुर की मौके पर मौत हो गयी। पुलिस मौके पर पहुचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया। वैन में सवार घायलों को सी एच सी मुसाफ़िरखाना भेज दिया। इधर मौत की खबर मिलते ही गरथोलिया मृतक के घर कोहराम मच गया।