अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में थाना कोतवाली मोहनगंज पुलिस को मुखबिर की सूचना पर 1 अदद तमंचा, 3 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ।
पुलिस द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन की चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि एसबीआई के पास दो संदिग्ध बाइक सवार मौजूद हैं, इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच संदिग्धों को हिरासत में लेकर जामा तलाशी ली तो उक्त अवैध हथियार बरामद बरामद हुए। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की बाइक सीज कर उनके विरुद्ध शस्त्र अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।