अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेश भर में बीते 3 दिनों तक लगातार शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा की गई हड़ताल को बीएसए अमेठी ने गम्भीरता से लेते हुए जिले के हड़ताली शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है।
बीएसए अमेठी ने फोन पर इस संवाददाता को बताया कि हड़ताल में शामिल 380 शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण न देने वाले शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। इससे हड़ताली शिक्षक परेशान हो गए हैं।
आपको बता दें कि माननीय उच्च न्यायालय ने इन कर्मचारियों की हड़ताल को गलत करार देते हुए हड़ताल को तुरन्त समाप्त किये जाने को कहा था जिसका संज्ञान लेते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दिया था।