अमेठी से राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के अमेठी में प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट काया कल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत सामुदायिक केंद्र गौरीगंज ने तीन चरणों के असेसमेंट में वर्ष 2018 – 2019 में 70 प्रतिशत स्कोर के मानक को पूरा करते हुए सफलता पाई है जिसके लिये चिकित्सा अधीक्षक ड़ा आर के सक्सेना ने अपने सभी सहयोगियों को बधाई दी है।
उन्होंने बताया कि कायाकल्प अवार्ड योजना सम्मान समारोह का आयोजन कर चिकित्सालय में अपना अमूल्य योगदान देने वाले चिकित्सा कंर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।