अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट
बीती रात अमेठी के थाना संग्रामपुर के ठेंगहा गांव में चोरो ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया।उक्त थाना क्षेत्र के ठेंगहा गांव निवासी आदित्य मिश्र के जनसुविधा केंद्र में बीती रात चोरों ने सेंटर का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान में लगा इन्वर्टर बैटरी के साथ काउंटर में रखा कुछ नकदी भी उठा ले गए।
आपको बताते चलें कि जन सुविधा केंद्र चलाने वाले आदित्य मिश्र प्रिंट मीडिया के पत्रकार भी हैं। चोरी की घटना का पता चलते ही डायल 100 को सूचित किया गया जो मौके पर पहुंच आवश्यक जांच पड़ताल की।
घटना की तहरीर थाने में देकर कार्यवाही की मांग की गई। थाना प्रभारी शिवाकांत पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर घटना को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।