अमेठी से राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
उन्नाव के रेप केस की पीड़िता के जल्द स्वस्थ होने के लिए आज उत्तर प्रदेश के अमेठी के प्रसिद्ध देवी पाटन मंदिर में यज्ञ हवन आदि किया गया।
कांग्रेस नेता प्रांजल तिवारी ने बताया कि रेप पीड़िता बहन अपनी जिंदगी की लड़ाई बेंटिलेटर पर लड़ रही है और बहन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना लिए हम लोगो ने यज्ञ का आयोजन किया और पीड़ित बहन को जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए कामना की। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह भालेसुलतानी,सूरज शुक्ला,राहुल मिश्रा,सत्यम शर्मा,पवन,स्वाती वर्मा,नेहा,उर्मिला,रेखा सिंह व तमाम बहने व युवा साथी मौजूद रहे।