अमेठी से राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
आज दिनांक 31.7.2019 को पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय अमेठी के निर्देशानुसार यातायात पुलिस जनपद अमेठी द्वारा स्कूली वाहन व उनमें लगे अग्निशमन यंत्रों व स्पीड नियत्रंक की चेकिंग व उनके चालकों को प्रशिक्षण व जागरुकता अभियान चलाया गया जिसके दौरान स्कूली वाहनों की चेकिंग करते हुए उनके वाहनों में लगे अग्निशमन यंत्र व स्पीड नियत्रंक चेक किये गये तथा चालकों को अग्निशमन यंत्रों के रखरखाव व उपयोग के हेतु प्रशिक्षण दिया गया एवं बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

प्रभारी यातायात अजय सिंह ने बताया कि आज जो भी वाहन दुर्घटनाएं हो रही है वह ज्यादातर तेज स्पीड में वाहन चलाने से उनपर वाहन चालक का कंट्रोल न रहने के कारण से ही हो रहीं हैं। इस लिए वाहन को नियंत्रित स्पीड में ही चलायें तथा दो पहिया वाहन चालक हेल्मेट जरूर पहने।