अमेठी से अशोक श्रीवास्तव के साथ राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक अमेठी राजेश कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अमेठी श्री पीयूषकान्त राय के कुशल नेतृत्व में अपराध तथा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को धीरज लाल मिश्रा की बाग ग्राम गडेरी के पास से घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया । पूछताछ में एक ने अपना नाम विशाल मिश्रा व दूसरे ने आशीष दूबे बताया । उनके कब्जे से एक पेटी में 45 शीशी देशी शराब तथा विशाल मिश्रा की तलाशी से 01 अदद तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । बरामद शराब के सम्बन्ध में पूछ-ताछ अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हंसराज सिंह नि0 रामगढ़ थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी के शराब के ठेके से चोरी करना बताया । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तो को उपयुक्त धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया।