उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत अमेठी कोतवाली पुलिस द्वारा 01 अदद पिस्टल, 03 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व 01 अदद तमंचा, 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ 02 अभियुक्तों को अमेठी दुर्गापुर बाईपास से वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्त थाना कोतवाली अमेठी के ही निवासी हैं।
मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक नन्द राम व हेड कांस्टेबल जितेंद्र मौर्य ने बाइक सवार संदिग्ध को रोकना चाहा तो भागने लगे लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों को शस्त्र अधिनियंम में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट