अमेठी से राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस अधीक्षक जनपद अमेठी राजेश कुमार के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व समस्त क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया । अभियान में विभिन्न थानों से सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा कुल 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया |
थाना कमरौली पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तार कमरौली पुलिस द्वारा अब्दुल कयूम पुत्र बशीर अहमद नि0 डेहरी थाना कमरौली जनपद अमेठी, अभियुक्त मोहम्मद सलमान पुत्र मो0 सुहैल नि0 पूरे हैदरअली कठौरा थाना कमरौली जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर जेल भेज गया |
थाना जायस पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त अल्लू पुत्र मुन्नू व महताब पुत्र अल्लू नि0गण कंचना कस्बा व थाना जायस ,थाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त इश्तियाक व मुश्ताक पुत्रगण जमशेर नि0 बदलगढ़ थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी, थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार छेद्दू पुत्र अवसेरी नि0 दरियांव थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी व थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा 01 वांछित मो0 वकील को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।