अमेठी से राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के अमेठी में बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध पर प्रभावी नियंत्रण व बालिकाओं को जागरुक करने के आशय से दिनांक 1 जुलाई 2019 से जनपद भर में चलाए जा रहे बालिका सुरक्षा अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक अमेठी राजेश कुमार के नेतृत्व, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज रामरतन के प्रर्यवेक्षण में महिला/बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए राजकीय बालिका इण्टर कालेज गौरीगंज की छात्राओं द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जो पुलिस कार्यालय गौरीगंज में पहुंचकर छात्राओं को बैठाकर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्राओं को 1090, डायल-100, 1076, एन्टी रोमियो स्क्वायड व 181 महिला हेल्पलाइन आदि व निम्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में लगभग 300 छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी व उनकी सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया । छात्राओं द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली पुलिस कार्यालय से चलकर राजकीय बालिका विद्यालय में समाप्त हुई ।