अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेशके अमेठी में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों के कुल 250 शातिर अपराधियों की कुंडली तैयार की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक बी सी दुबे ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध एक और अभियान छेड़ा गया है जिसमें जिले में 250 अपराधियों की कुंडली तैयार की जा चुकी है। उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों की कुंडली तैयार कर उनकी उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और उनके बारे में पूरी जानकारी रखने का कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस कार्यालय गौरीगंज में बैठक के दौरान थानाध्यक्ष को सचेत किया कि जल्द से जल्द कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।